नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर भारत में लोगों को ठंड के साथ-साथ अब घने कोहरे की भी मार झेलनी पड़ रही है. गाजियाबाद में कोहरे ने शहर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया है. जिसके चलते विजिबिलिटी महज 50 मीटर ही रह गई है. इन दिनों गला देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग सड़क किनारे अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं.
जिले में तापमान 6 डिग्री से नीचे
गाजियाबाद में सर्दी का बढ़ती जा रही है. एक तरफ कोहरे का कहर लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ शीतलहर ने डेरा जमा रखा है. गाजियाबाद को देखकर ऐसा लगता है. मानो कोहरे ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया हो. गाजियाबाद का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.
विजिबिलिटी महज 50 मीटर हुई
सोमवार को गाजियाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक ही रह गई है. मौसम विभाग की मानें तो कोहरा और घना हो सकता है. साथ ही जल्द बारिश भी हो सकती है.
ठंड ने पिछले कई सालें के तोड़े रिकॉर्ड
रविवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर को धूप निकलने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली थी. दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी ठंड ने पीछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गला देने वाली ठंड से रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है.