ETV Bharat / city

पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को मिले 50 लाख की आर्थिक सहायता- राष्ट्रीय परशुराम परिषद

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार ने बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद सरकार ने कई प्रकार की घोषणाएं की. इस पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने सरकार का विरोध किया और राहत राशि बढ़ाने की मांग की.

Demand for 50 lakh financial aid to journalist Vikram Joshi family in ghaziabad
50 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार रात बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार ने बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी देने की घोषणा की गई.

50 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग

विपक्ष ने साधा हमला

प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता पर तमाम विपक्षी पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. विक्रम जोशी के परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता तो दी गई है लेकिन उससे उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. मृतक परिवार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी छोड़ गए हैं. राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने किया विरोध

जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने कहा कि मृतक के पत्रकार को जो प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई है वह वास्तव में बहुत कम है. हमारी मांग है कि आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 50 लाख किया जाए और साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर रासुका के तहत कार्यवाही होनी चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. वहीं लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सस्पेंड कर दिया था. पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार रात बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार ने बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था और पत्नी को शिक्षा के आधार पर नौकरी देने की घोषणा की गई.

50 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग

विपक्ष ने साधा हमला

प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता पर तमाम विपक्षी पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. विक्रम जोशी के परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता तो दी गई है लेकिन उससे उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. मृतक परिवार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी छोड़ गए हैं. राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने किया विरोध

जिलाध्यक्ष बॉबी पंडित ने कहा कि मृतक के पत्रकार को जो प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई है वह वास्तव में बहुत कम है. हमारी मांग है कि आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 50 लाख किया जाए और साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर रासुका के तहत कार्यवाही होनी चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. वहीं लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सस्पेंड कर दिया था. पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.