नई दिल्ली/गाजियाबादः यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी और खेती करने की बात कही गई थी, लेकिन आज तस्वीरें बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही हैं. जहां मिट्टी डाली गई थी उस क्षेत्र को दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और सील कर दिया है.
दरअसल जो मिट्टी शुक्रवार को किसानों द्वारा यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर डलवाई गई थी. अब उस मिट्टी को दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. बैरिकेडिंग जो पहले कुछ दूरी पर थी अब उसको मिट्टी के आगे लगा दिया गया है, ताकि किसान मिट्टी पर किसी तरह की कोई एक्टिविटी ना कर सके.
हालांकि इस दौरान किसानों का कहना है कि सरकार ने अभी तो मिट्टी ली है और अब हमारे खेत लेने की कोशिश की जा रही है. किसानों में इस बात को लेकर खासा रोष भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ेंः-किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग के सामने लगाए फूल के पौधे