ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डरः NH-9 पर दिल्ली पुलिस ने की 14 लेन की बैरिकेडिंग - गाजीपुर बॉर्डर में पुलिस ने की बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. इसमें कटीले तार भी लगाए गए हैं.

barricades
बैरिकेडिंग
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. इससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने पक्की सिमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ड्रोन से रखी जा रही है नजरकिसान आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोन कैमेरे से नज़र रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली की तरफ वाटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं. नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन पर सड़क पर कीले भी लगाई गई हैं. साथ ही आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीली तारें लगाई गई हैं. इससे किसान खेतों के रास्ते दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.
Barbed wire
कंटीले तार
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसा है माहौलगाजीपुर बॉर्डर पर किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसा माहौल नज़र आ रहा है. बैरिकेड के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही सड़क पर नुकीले कील बिछाई गई हैं. इसके साथ पैदल चलने वाले रास्तों पर भी दिल्ली पुलिस द्वारा कंटीले तार बिछाए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बॉर्डर को पार ना कर सके. सुरक्षा के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.
Deployed security personnel
तैनात सुरक्षाकर्मी

लोगों को हो रही परेशानी
पूर्वी दिल्ली के सभी थानों से पुलिस बलों को गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से गाजीपुर बॉर्डर को अभी के समय दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. आम लोगों की आवाजाही भी लगभग पूरी तरह से बंद हो चुकी है. हर रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग गाज़ियाबाद से दिल्ली आवागमन करते हैं. बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना लड़ रहा है. लोग अन्य मार्गों से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं. इसमे उनको लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः सड़क पर कीलें: गाजीपुर बॉर्डर से पैदल भी दिल्ली दाखिल होना मुश्किल

डर का माहौल बना जा रहा
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार किसानों में डर का माहौल पैदा कर रही है. इस माहौल में सरकार के साथ कोई वार्ता नहीं हो पाएगी. पहले सरकार को इस डर के माहौल को खत्म करना होगा. इसके बाद ही वार्ताओं का दौर शुरू हो सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. इससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने पक्की सिमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ड्रोन से रखी जा रही है नजरकिसान आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से बंद किया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रोन कैमेरे से नज़र रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली की तरफ वाटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं. नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन पर सड़क पर कीले भी लगाई गई हैं. साथ ही आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीली तारें लगाई गई हैं. इससे किसान खेतों के रास्ते दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.
Barbed wire
कंटीले तार
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसा है माहौलगाजीपुर बॉर्डर पर किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसा माहौल नज़र आ रहा है. बैरिकेड के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही सड़क पर नुकीले कील बिछाई गई हैं. इसके साथ पैदल चलने वाले रास्तों पर भी दिल्ली पुलिस द्वारा कंटीले तार बिछाए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बॉर्डर को पार ना कर सके. सुरक्षा के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.
Deployed security personnel
तैनात सुरक्षाकर्मी

लोगों को हो रही परेशानी
पूर्वी दिल्ली के सभी थानों से पुलिस बलों को गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से गाजीपुर बॉर्डर को अभी के समय दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. आम लोगों की आवाजाही भी लगभग पूरी तरह से बंद हो चुकी है. हर रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग गाज़ियाबाद से दिल्ली आवागमन करते हैं. बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना लड़ रहा है. लोग अन्य मार्गों से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं. इसमे उनको लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः सड़क पर कीलें: गाजीपुर बॉर्डर से पैदल भी दिल्ली दाखिल होना मुश्किल

डर का माहौल बना जा रहा
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार किसानों में डर का माहौल पैदा कर रही है. इस माहौल में सरकार के साथ कोई वार्ता नहीं हो पाएगी. पहले सरकार को इस डर के माहौल को खत्म करना होगा. इसके बाद ही वार्ताओं का दौर शुरू हो सकता है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.