नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. इससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने पक्की सिमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.
लोगों को हो रही परेशानी
पूर्वी दिल्ली के सभी थानों से पुलिस बलों को गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से गाजीपुर बॉर्डर को अभी के समय दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. आम लोगों की आवाजाही भी लगभग पूरी तरह से बंद हो चुकी है. हर रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग गाज़ियाबाद से दिल्ली आवागमन करते हैं. बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना लड़ रहा है. लोग अन्य मार्गों से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं. इसमे उनको लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः सड़क पर कीलें: गाजीपुर बॉर्डर से पैदल भी दिल्ली दाखिल होना मुश्किल
डर का माहौल बना जा रहा
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार किसानों में डर का माहौल पैदा कर रही है. इस माहौल में सरकार के साथ कोई वार्ता नहीं हो पाएगी. पहले सरकार को इस डर के माहौल को खत्म करना होगा. इसके बाद ही वार्ताओं का दौर शुरू हो सकता है.