ETV Bharat / city

'अधिकारियों-भवन मालिक की सांठगांठ से मोदीनगर के व्यापारियों का किया जा रहा उत्पीड़न' - व्यापारी पंचायत मोदीनगर

मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित श्याम सिंह बिल्डिंग को बिल्डिंग मालिक द्वारा जबरदस्ती तोड़े जाने और अपनी जान माल का खतरा बताते हुए व्यापारियों ने इकट्ठा होकर उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है. उस ज्ञापन में उन्होंने व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की है.

Modinagar Merchant Organization Protest  vyapari panchayat modinagar  Modinagar building breaking case  Modinagar building demolition case  Modinagar Merchant Organization President Amit Kumar
मोदीनगर व्यापारी संगठन अध्यक्ष अमित कुमार मोदीनगर व्यापारी संगठन प्रोटेस्ट व्यापारी संगठन प्रोटेस्ट मोदीनगर व्यापारी पंचायत मोदीनगर मोदीनगर बिल्डिंग ढहाने का मामला
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र में स्थित श्याम सिंह बिल्डिंग में बनी दुकानों में रहने वाले किराएदारों और बिल्डिंग मालिक के बीच दुकानें खाली कराए जाने और जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को तोड़ने का मामला गाजियाबाद न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. इस मामले में मोदीनगर नगर पालिका परिषद में शामिल है.

'व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जाए'
आरोप है कि बीते दिनों पहले कोर्ट के फैसले से पहले ही भवन मालिक जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने पहुंच गया था. दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया था. इसी को लेकर मंगलवार को मोदीनगर के व्यापारियों, विपक्षी दलों के नेता और सभासदों ने मिलकर पैदल मार्च निकालते हुए मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने भवन स्वामी द्वारा जबरदस्ती बिल्डिंग को तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए अपने जान-माल को खतरा बताया है.

'भवन मालिक को फैसला आने तक रुकना चाहिए'

मोदीनगर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि बिल्डिंग स्वामी अपनी बिल्डिंग तोड़ने पर उतारू हैं, जबकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लिहाजा उनको फैसला आने तक रुकना चाहिए. अमित कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को बिल्डिंग मालिक ने 10 बड़ी हैमर मशीनों और अपने दबंगों के साथ बिल्डिंग को ऊपर से तोड़ना शुरू कर दिया था, जबकि नीचे दुकान में किराएदार और ग्राहक मौजूद थे. इसकी वजह से ऊपर से ईंट-रोड़ी गिरने की स्थिति बन गई. मौके पर गोविंदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- 26 जनवरी की परेड में नहीं होगी अव्यवस्था और उपद्रव

इसीलिए उनको अंदेशा है कि अधिकारियों और बिल्डिंग मालिक की साठगांठ से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इसमें उनका कोई भी साथ नहीं दे रहा है. इसीलिए आज सभी सभासदों, पत्रकारों, विपक्षी दलों के नेता और व्यापारियों ने एकजुट होकर गाजियाबाद जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया है. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र में स्थित श्याम सिंह बिल्डिंग में बनी दुकानों में रहने वाले किराएदारों और बिल्डिंग मालिक के बीच दुकानें खाली कराए जाने और जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को तोड़ने का मामला गाजियाबाद न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. इस मामले में मोदीनगर नगर पालिका परिषद में शामिल है.

'व्यापारियों का उत्पीड़न रोका जाए'
आरोप है कि बीते दिनों पहले कोर्ट के फैसले से पहले ही भवन मालिक जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने पहुंच गया था. दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया था. इसी को लेकर मंगलवार को मोदीनगर के व्यापारियों, विपक्षी दलों के नेता और सभासदों ने मिलकर पैदल मार्च निकालते हुए मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने भवन स्वामी द्वारा जबरदस्ती बिल्डिंग को तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए अपने जान-माल को खतरा बताया है.

'भवन मालिक को फैसला आने तक रुकना चाहिए'

मोदीनगर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि बिल्डिंग स्वामी अपनी बिल्डिंग तोड़ने पर उतारू हैं, जबकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लिहाजा उनको फैसला आने तक रुकना चाहिए. अमित कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को बिल्डिंग मालिक ने 10 बड़ी हैमर मशीनों और अपने दबंगों के साथ बिल्डिंग को ऊपर से तोड़ना शुरू कर दिया था, जबकि नीचे दुकान में किराएदार और ग्राहक मौजूद थे. इसकी वजह से ऊपर से ईंट-रोड़ी गिरने की स्थिति बन गई. मौके पर गोविंदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- किसान नेता ने कहा- 26 जनवरी की परेड में नहीं होगी अव्यवस्था और उपद्रव

इसीलिए उनको अंदेशा है कि अधिकारियों और बिल्डिंग मालिक की साठगांठ से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इसमें उनका कोई भी साथ नहीं दे रहा है. इसीलिए आज सभी सभासदों, पत्रकारों, विपक्षी दलों के नेता और व्यापारियों ने एकजुट होकर गाजियाबाद जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया है. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.