नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी स्थित प्राइवेट अस्पताल पर आरोप है कि यहां काम करने वाले राहुल पांचाल नाम के वार्ड बॉय से बिजली का बोर्ड ठीक कराने का काम करवाया गया. राहुल बिजली का कार्य नहीं जानता था. इसलिए करंट लगने से उसकी मौत हो गई. कल हुए इस हादसे के बाद राहुल के परिजन काफी गुस्से में हैं. आज परिजनों ने राहुल की लाश का अंतिम संस्कार करने के बजाय, अस्पताल के बाहर लाश को रखकर प्रदर्शन किया. परिजन अब मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक अस्पताल की तरफ से मामले में कोई जवाब नहीं आया है. आरोप है कल रात राहुल की उस समय अस्पताल परिसर में मौत हो गई, जब उसे छत पर बिजली का बोर्ड ठीक करने के लिए भेजा गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की है.
परिजन मांग कर रहे हैं कि अस्पताल के प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि वार्ड बॉय ने प्रबंधन को मना किया था कि बिजली का कार्य नहीं आता है, लेकिन फिर भी बिजली से संबंधित कार्य को करने के लिए वार्ड बॉय राहुल को परेशान किया गया. इसी वजह से वह छत पर गया था और करंट लगते ही उसकी मौत हो गई. परिवार इस बात की लिखित शिकायत भी पुलिस को दे रहा है. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.
![ghaziabad private hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-wardboy-vis-dlc10020_06062021152105_0606f_1622973065_498.jpg)
वहीं परिजनों ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि जब तक मामले में FIR दर्ज हो कर कार्रवाई शुरू नहीं होगी, तब तक राहुल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. राहुल के परिवार का मौके पर ही रो रो कर बुरा हाल है. राहुल अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य था. लॉकडाउन में कहीं नौकरी न चली जाए, इसके डर से उसने वार्ड बॉय रहते हुए अस्पताल के बाकी कार्य को करना भी स्वीकार किया था. आरोप यहां तक है कि उसे बतौर चपरासी भी अस्पताल में काम करवाया जाता था. जाहिर है यह तमाम चीजें जांच का विषय है. प्रदर्शन के दौरान अस्पताल के बाहर कोरोना काल में काफी ज्यादा भीड़ ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.