नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में एक 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक युवक को अपनी पत्नी पर किसी अन्य युवक से अवैध संबंधों के शक के कारण घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था. जिस वजह से उसने आत्महत्या की है.
गांववालों ने दी परिजनों को सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे गांव में जब लोग जंगल को जा रहे थे तो पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. नजदीक जाकर देखा तो गांव के ही रहने वाले बबलू सैनी पुत्र राजपाल सैनी का शव निकला. इसकी सूचना गांववालों ने परिजनों को दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना के संबंध में एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि मसूरी थाना के कुशलिया गांव में पेड़ से लटके युवक की लाश मिली है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.