नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना ने इस बार भी ईद से पहले बाजार की रौनक फीकी कर दी है. गाजियाबाद के केला भट्टा और घंटाघर इलाके में ईद से पहले खरीदारी करने वालों में काफी उत्साह देखने को मिलता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते गुलजार रहने वाले ये बाजार सूने पड़े हैं.
केला भट्टा में सेवइयां बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद साजिद का कहना है कि व्यापार में मंदी का साया है. बाजार में सिर्फ 40 परसेंट काम रह गया है. वहीं दुकानदार मोहम्मद हाशिम का कहना है कि त्योहार पर बाजार में पहले वाली बात नहीं है, कोरोना के चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर
लोगों में बढ़ती जागरूकता से भीड़ भी कम
हालांकि इसका सकारात्मक पहलू देखें तो ग्राहकों में काफी जागरूकता आई है. लोग बाजारों में नहीं जा रहे और घरों में ही ईद सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. बाजार में खरीदारी करने आए इमरान ने बताया कि कोरोना से संबंधित सभी सावधानियां रख रहे हैं. वहीं एक ग्राहक ने बताया कि ईद की खरीदारी से संबंधित सामान चुनिंदा जगहों पर ही मिल रहा है और पहले के मुकाबले रेट ज्यादा है. किराना, फल, सब्जी आदि की दुकानें गाजियाबाद में 11 बजे तक ही खुल सकती हैं. इसलिए जिन लोगों को ईद की खरीदारी करनी थी उन्होंने सुबह 11 बजे तक ही कर ली.
ये भी पढ़ें : जमीयत उलेमा ए हिंद की अपील, ईद पर गरीबों की करें मदद
कोरोना को हराना है
बीते साल भी ईद और अन्य त्योहारों पर कोरोना का साया लगातार मंडराता रहा है. एक बार फिर ईद पर सभी लोग यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो जाएं जिससे जिंदगी पटरी पर लौट आए.