नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में बैंक की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. एनसीआर के गाजियाबाद में बैंकिंग कार्य नहीं होने से ग्राहक काफी परेशान हैं. ग्राहकों का यहां तक कहना है कि एक तरफ बैंक बंद है, तो दूसरी तरफ एटीएम से भी रुपए नहीं निकल पा रहे हैं. सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 9 बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था. जिसके चलते व्यापारियों से लेकर आम लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का दूसरा दिन, अधिकांश बैंकों में लटके ताले, सेवाएं ठप
रोजाना होता करोड़ों का कैश लेनदेन
गाजियाबाद के मुख्य बाजारों के आस-पास के बैंक भी बंद होने से व्यापारियों के लेनदेन पर बुरा असर पड़ा है. इससे उनको कैश लेनदेन में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. रोजाना गाजियाबाद में बैंकिंग निकासी के साथ, बड़े बड़े व्यापारियों को जोड़कर, करोड़ों का कैश लेनदेन में व्यापारिक गतिविधियां होती हैं. इसी लेनदेन पर व्यापारिक क्रियाएं आगे बढ़ पाती हैं. लेकिन 2 दिन की हड़ताल में ही व्यापारियों के काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें-राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित