नई दिल्ली/गाजियाबाद : मोदीनगर के सिकरी खुर्द गांव में स्थित महामाया देवी मंदिर में चैत्र मास के नवरात्रों में मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. इतना ही नहीं मंदिर के आसपास मेला भी लगाया जाता है. जिससे ग्राम पंचायत को काफी राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोदीनगर उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सहमति से 12 अप्रैल को मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे और मेले को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित हवलदार की मौत, अब तक 36 पुलिस कर्मियों की गई जान
इसके बावजूद श्रद्धालु मुख्य गेट के बाहर ही प्रसाद और अन्य सामान चढ़ाकर जा रहे हैं. कई दिनों से सुबह से ही मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. जिसको देखते हुए सिकरी खुर्द के ग्रामीणों ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की थी कि गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना कहर: CISCE ने भी 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा कैंसिल की
बलि देने के लिए बकरा लेकर पहुंचे श्रद्धालु
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मंदिर के पुजारी पैसा लेकर खास लोगों को पूजा अर्चना करा रहे हैं. सोमवार को लॉकडाउन होने के बाद भी सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग लोग बलि देने के लिए बकरा को लेकर भी पहुंचे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है.