नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार के दिन इस विशेष पूजा अर्चना का अलग महत्व माना जाता है. क्रिकेटर सुरेश रैना आज गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की.
क्रिकेटर सुरेश रैना का बचपन गाजियाबाद में ही बीता है. उनका परिवार गाजियाबाद के राजनगर इलाके में ही रहता है. सुरेश रैना काफी धार्मिक हैं. समय-समय पर वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर जाते हैं और आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. बताया जा रहा है कि सावन के पहले सोमवार पर पूजा अर्चना के लिए सुरेश रैना ने पहले ही मंदिर प्रशासन से आग्रह किया हुआ था. मंदिर प्रशासन ने उनको पूजा अर्चना की मंजूरी भी दी थी. सुरेश रैना के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मंदिर में मौजूद रहे.
उज्जवल भविष्य का लिया आशीर्वाद
मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि पूजा अर्चना के बाद सुरेश ने महंत जी का आशीर्वाद लिया. श्री महंत नारायण गिरी ने सुरेश रैना को मंदिर की तरफ से मोमेंट को प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया कि सुरेश आगे भी क्रिकेट में गाजियाबाद और देश का नाम रोशन करते रहे.