ETV Bharat / city

गाजियाबाद के मतगणना केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां - कोविड19 नियम उल्लंघन मुरादनगर मतगणना केन्द्र

यूपी पंचायत चुनाव की वोटों की गिनती जारी है. हालांकि कोरोनाकाल में जारी इस मतगणना में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

social distancing violation in ghziabad
सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
author img

By

Published : May 2, 2021, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में पंचायत चुनाव के वोटों की काउंटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रत्याशियों के समर्थक और एजेंट काउंटिंग स्थल के बाहर भारी संख्या में पहुंच गए हैं, पुलिस इन्हें समझाने में जुटी हुई है. बता दें कि काउंटिंग स्थल के भीतर प्रत्याशी और उसके एजेंट को जाने की इजाजत है, जिन्हें कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है.

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
दरअसल गाजियाबाद में चार मतगणना स्थल हैं. जहां पर लगभग सभी जगह से इसी तरह की खबरें आ रही हैं कि कोरोनाकाल में भी भारी भीड़ पहुंच रही है. ज्यादातर जगहों पर पुलिस कोशिश कर स्थिति को नियंत्रित कर रही है लेकिन लोनी और मुरादनगर में भीड़ के काफी ज्यादा हो जाने के चलते भयावह स्थिति होने का डर है.

विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजयी प्रत्याशी
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से इस बार विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी इस बार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. डीएम ने धारा-144 लागू कर दी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते भी विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल मतदान केन्द्रों पर उमड़ी लोगों की भीड़ कोविड नियमों की धज्जिया उड़ाती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे 11 शिक्षकों की कोरोना से मौत



मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा कड़ी
गाजियाबाद के चार ब्लॉक में 3754 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. इनमें 161 ग्राम प्रधान पद के लिए 1253 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1474 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिले के भोजपुर, लोनी, रजापुर और मुरादनगर ब्लॉक स्तर पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. जहां कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में पंचायत चुनाव के वोटों की काउंटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रत्याशियों के समर्थक और एजेंट काउंटिंग स्थल के बाहर भारी संख्या में पहुंच गए हैं, पुलिस इन्हें समझाने में जुटी हुई है. बता दें कि काउंटिंग स्थल के भीतर प्रत्याशी और उसके एजेंट को जाने की इजाजत है, जिन्हें कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है.

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
दरअसल गाजियाबाद में चार मतगणना स्थल हैं. जहां पर लगभग सभी जगह से इसी तरह की खबरें आ रही हैं कि कोरोनाकाल में भी भारी भीड़ पहुंच रही है. ज्यादातर जगहों पर पुलिस कोशिश कर स्थिति को नियंत्रित कर रही है लेकिन लोनी और मुरादनगर में भीड़ के काफी ज्यादा हो जाने के चलते भयावह स्थिति होने का डर है.

विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजयी प्रत्याशी
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से इस बार विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी इस बार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. डीएम ने धारा-144 लागू कर दी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते भी विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल मतदान केन्द्रों पर उमड़ी लोगों की भीड़ कोविड नियमों की धज्जिया उड़ाती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे 11 शिक्षकों की कोरोना से मौत



मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा कड़ी
गाजियाबाद के चार ब्लॉक में 3754 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. इनमें 161 ग्राम प्रधान पद के लिए 1253 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 1474 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिले के भोजपुर, लोनी, रजापुर और मुरादनगर ब्लॉक स्तर पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. जहां कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.