नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लुटेरी दुल्हन का लाइव वीडियो सामने आया है जिसके बाद कोर्ट ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. मामला वैसे तो साल 2019 का है. लेकिन, तब से पीड़ित व्यापारी अपनी ही दूसरी पत्नी यानि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की लड़ाई लड़ रहे थे. पीड़ित के वकील खालिद खान के मुताबिक कवि नगर में रहने वाले व्यापारी ने पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी. दूसरी बीवी काफी खूबसूरत थी लेकिन आरोप है कि शादी के बाद दूसरी पत्नी पर विश्वास करना काफी भारी पड़ा. जैसे ही व्यापारी अपने काम पर गए, दूसरी पत्नी ने घर में रखे 6 लाख के हीरे के गहने लेकर सहेली के साथ फरार हो गई.
सीसीटीवी में दिखी महिला
महिला के भागते हुए का सीसीटीवी भी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुल्हन फरार हो रही है. महिला के हाथ में एक बैग भी है. आरोप है कि जिस विवाह केंद्र से ये शादी की गई थी उस विवाह केंद्र के लोग भी इस वारदात में शामिल हैं. पीड़ित के वकील का तो यहां तक कहना है कि ऐसी अन्य वारदातों में भी ये लोग शामिल रहे हैं. देखना ये होगा कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने पर मामले में कब तक आरोपी महिला की गिरफ्तारी हो पाती है.
पूरे गैंग पर हो कार्रवाई
अधिवक्ता खालिद खान का कहना है कि मामले में पूरे गैंग पर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस तरह की वारदात रुक पाएंगी. अन्य पीड़ित भी मामले में सामने आ सकते हैं. पीड़ित चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ मिले.