नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. जिले में 4 केंद्रों पर पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है. दोपहर से नतीजे आने शुरू होंगे. सभी मतगणना स्थलों पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है. मतगणना कोविड नियमों का पालन करते हुए कराई जा रही है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त निर्देश
बता दें कि मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने के सख्त निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान बेहतर व्यवस्था खासकर कोरोनावायरस से बचाव को लेकर सख्त इंतजाम किए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए हैं. सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना कराई जाएगी. इसके लिए जिला स्तर पर ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट और अन्य मतगणना कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.