नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गर्मी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. विभिन्न क्षेत्रों में नौ नलकूप री-बोर कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही पानी की समस्या का समाधान 24 घण्टे के अंदर कराने के निर्देश दिए गए हैं.
गाज़ियाबाद नगर निगम के महाप्रबंधक (जल) आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया नगर निगम क्षेत्र में 128 LPCD पेयजल आपूर्ति की जा रही है. 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत 35 नए नलकूप विभिन्न जोन में स्वीकृत कर लगवाए गए हैं, जिसमें से अधिकतर नलकूप क्रियाशील हो गए हैं. 9 नलकूप जल निगम के माध्यम से री-बोर कराए जा रहे हैं.
गाजियाबाद में पानी की समस्या दूर कर रही निगम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में सर्वे कराए गए हैं. ग्रामीण इलाक़ों में जहां पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं हैं. वहां पांच री-बोर और पांच हैंडपम्प लगाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. किसी इलाके में पानी की समस्या न हो इसके मद्देनजर नज़र वाटर टैंकर की व्यवस्था भी की गई है. नगर निगम द्वारा करीब 70 वाटर टैंकर की आपात स्तिथि में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था किया गया है.
नगर निगम क्षेत्र में टेक्निकल फाल्ट या लीकेज के चलते जल आपूर्ति बाधित होने पर अधिकारियों द्वारा 24 घंटे की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में जल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है. उन क्षेत्रों को चिन्हित कर आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन मौजूद नहीं है. वहां पाइपलाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से कविनगर सिटी, मोहन नगर जोन के नई आबादी वाले क्षेत्रों शामिल हैं.