ETV Bharat / city

कोरोना: बिहार के गुलाब राय के जज्बे को सलाम, घर छोड़ बना रहे हैं मेडिकल सूट! - फुल बॉडी मेडिकल सूट

कोरोना वायरस से लड़ने वाले कर्मवीरों के सम्मान में 22 मार्च की शाम पूरा देश खड़ा था. एक ऐसे ही कर्मवीर गाजियाबाद में काम करने वाले बिहार के गुलाब राय हैं जो इस वक्त घर जाने की बजाय काम में लगे हैं.

Special report on factory worker Gulab Rai
बिहार के गुलाब राय के जज्बे को सलाम
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 21 दिनों की देशबंदी में सड़कें सूनी हो गई हैं. गांव के गल्ली-मोहल्ले से लेकर शहरों के चौराहों तक सन्नाटा पसरा है. ऐसा लगता है मानो इस कोरोना के कहर ने देश की रफ्तार थाम दी हो. इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दिन-रात कोरोना से लड़ने में लगे हैं. पीएम मोदी की अपील पर उन लोगों के लिए थालियां, तालियां और घंटियां भी बजी. 22 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर पूरा देश कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरों के सम्मान में खड़ा था. एक ऐसे ही कर्मवीर गाजियाबाद में हैं. जिन्होंने इस संकट की घड़ी में अपने घर जाने की बजाय फुल बॉडी मेडिकल सूट सीलकर देश की मदद करने की ठानी.

बिहार के गुलाब राय के जज्बे को सलाम

फुल बॉडी मेडिकल सूट सिल रहे गुलाब राय

वैसे भी देश के कई अस्पतालों में PPE यानि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट की भारी कमी दिखाई दे रही है. ऐसे में फुल बॉडी मेडिकल सूट सीलने वाले बिहार के गुलाब राय के काम की तारीफ उनके फैक्ट्री मालिक भी कर रहे हैं. गुलाब के इस जज्बे को सलाम करने वाले फैक्ट्री मालिक सलमान ने गुलाब के रहने की व्यवस्था भी फैक्ट्री में ही कर दी है. बता दें कि फुल बॉडी मेडिकल सूट डिस्पोजेबल होता है जिसे एक बार पहनने के बाद डिस्पोज कर दिया जाता है और इस वक्त इसकी डिमांड भी ज्यादा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 21 दिनों की देशबंदी में सड़कें सूनी हो गई हैं. गांव के गल्ली-मोहल्ले से लेकर शहरों के चौराहों तक सन्नाटा पसरा है. ऐसा लगता है मानो इस कोरोना के कहर ने देश की रफ्तार थाम दी हो. इस संकट की घड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दिन-रात कोरोना से लड़ने में लगे हैं. पीएम मोदी की अपील पर उन लोगों के लिए थालियां, तालियां और घंटियां भी बजी. 22 मार्च की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर पूरा देश कोरोना से लड़ने वाले कर्मवीरों के सम्मान में खड़ा था. एक ऐसे ही कर्मवीर गाजियाबाद में हैं. जिन्होंने इस संकट की घड़ी में अपने घर जाने की बजाय फुल बॉडी मेडिकल सूट सीलकर देश की मदद करने की ठानी.

बिहार के गुलाब राय के जज्बे को सलाम

फुल बॉडी मेडिकल सूट सिल रहे गुलाब राय

वैसे भी देश के कई अस्पतालों में PPE यानि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट की भारी कमी दिखाई दे रही है. ऐसे में फुल बॉडी मेडिकल सूट सीलने वाले बिहार के गुलाब राय के काम की तारीफ उनके फैक्ट्री मालिक भी कर रहे हैं. गुलाब के इस जज्बे को सलाम करने वाले फैक्ट्री मालिक सलमान ने गुलाब के रहने की व्यवस्था भी फैक्ट्री में ही कर दी है. बता दें कि फुल बॉडी मेडिकल सूट डिस्पोजेबल होता है जिसे एक बार पहनने के बाद डिस्पोज कर दिया जाता है और इस वक्त इसकी डिमांड भी ज्यादा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.