नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद जिले में आगामी 2 अप्रैल तक शासन के निर्देश के अनुपालन में सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अनुपालन न करने पर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित स्कूलों खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
जिला विद्यालय निरीक्षक रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश आगामी 2 अप्रैल तक दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूल और संस्थाएं अध्यापकों को स्कूल में उपस्थित होने के लिए आवश्यक कर रहे हैं. शासन के निर्देशों के अनुपालन में 2 अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं बंद की गई हैं. अगर कहीं पर कोई भी स्कूल या शिक्षण संस्थान खुले पाए गए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल संचालक की होगी.