ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना पॉजिटिव मिले पति-पत्नी, अब तक 7 मामले आए सामने - ghaziabad corona updates

गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोहन नगर की जिस सोसाइटी में पति और पत्नी रहते हैं, वहां पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

Corona virus positive husband and wife found in Ghaziabad
कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पति - पत्नी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महिला नोएडा की एक कंपनी में काम करती है, जबकि पति गुरुग्राम में जॉब करता है. दोनों को गाजियाबाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पति-पत्नी ने जिन लोगों से मुलाकात की थी, उनके ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पति - पत्नी


सोसाइटी को कराया जा रहा है सैनिटाइज
मोहन नगर की जिस सोसाइटी में पति और पत्नी रहते हैं, वहां पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. लोगों को हिदायत दी गई है कि डरने की जरूरत नहीं है. बस इस बात का ख्याल रखें, कि कोई भी जानकारी छुपाई ना जाए. अगर कोई भी इस पति-पत्नी के संपर्क में आया था, वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा दें.


सोसाइटी के 21 लोग क्वारंटाइन
जिस सोसाइटी का ये मामला है, उस सोसाइटी के लोग दहशत में है. लेकिन प्रशासन ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पता चला है कि पति-पत्नी ने नोएडा की एक लैब से जांच करवाई थी. जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. सोसाइटी के 21 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि टोटल 76 लोगों के संपर्क में यह पति-पत्नी आए थे.

अब तक सात मामले
गाजियाबाद में कोरोना के 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 2 का इलाज पूरी तरह से हो चुका है. जबकि 3 की हालत में काफ़ी सुधार देखा गया है. यह दो नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महिला नोएडा की एक कंपनी में काम करती है, जबकि पति गुरुग्राम में जॉब करता है. दोनों को गाजियाबाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पति-पत्नी ने जिन लोगों से मुलाकात की थी, उनके ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पति - पत्नी


सोसाइटी को कराया जा रहा है सैनिटाइज
मोहन नगर की जिस सोसाइटी में पति और पत्नी रहते हैं, वहां पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. लोगों को हिदायत दी गई है कि डरने की जरूरत नहीं है. बस इस बात का ख्याल रखें, कि कोई भी जानकारी छुपाई ना जाए. अगर कोई भी इस पति-पत्नी के संपर्क में आया था, वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा दें.


सोसाइटी के 21 लोग क्वारंटाइन
जिस सोसाइटी का ये मामला है, उस सोसाइटी के लोग दहशत में है. लेकिन प्रशासन ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पता चला है कि पति-पत्नी ने नोएडा की एक लैब से जांच करवाई थी. जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. सोसाइटी के 21 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि टोटल 76 लोगों के संपर्क में यह पति-पत्नी आए थे.

अब तक सात मामले
गाजियाबाद में कोरोना के 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 2 का इलाज पूरी तरह से हो चुका है. जबकि 3 की हालत में काफ़ी सुधार देखा गया है. यह दो नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.