नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना वायरस तेज़ी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.
गाजियाबाद के सभी 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगाने के उद्देश्य से विशेष मेगा कैंप का आयोजन किया गया है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी नौ जनवरी को ज़िले के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए मेगा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.
जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं का जन्म दिसंबर 2007 से बाद हुआ है वह सभी बच्चे आयोजित कैंप में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं. जिन छात्र छात्राओं को खांसी जुखाम बुखार एवं कोरोना जैसे सिम्टम्स हो वह ठीक होने पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएंगे.
डीएम ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा है कि टीकाकरण कैंपों में अपने 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने स्कूल में ले जाकर वैक्सीन का टीका आवश्यक रूप से लगवाएं. उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार यह कैंप सोमवार को भी आयोजित किए जाएंगे.