ETV Bharat / city

स्पेशल: लाॅकडाउन के चलते ठप हुआ कूलर का व्यापार, व्यापारी हुए बर्बाद! - गाजियाबाद लॉकडाउन

गाजियाबाद में कूलर व्यापारी का कहना है कि उन्होंने गर्मियों का मौसम आने से पहले ही दिसंबर के महीने में कूलर का काफी स्ट्रोक रख लिया था. लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते गर्मियों में उनके कूलर नहीं बिक रहे हैं. जिसकी वजह से वह कर्जे में डूब रहे हैं.

Cooler trade stalled due to lockdown in ghaziabad
लाॅकडाउन के चलते ठप हुआ कूलर का व्यापार
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:08 AM IST

नई दिल्ली/मुरादनगर: इन दिनों मई का महीना चल रहा है. गर्मी जमकर सितम बरपा रही है. इन दिनों में गर्मी से राहत देने वाले उपकरणों की काफी मांग होती है. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते कैसे हैं कूलर व्यापारियों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कूलर व्यापारी से खास बातचीत की.

लाॅकडाउन के चलते ठप हुआ कूलर का व्यापार

गोदाम में रखें हुए हैं कूलर

ईटीवी भारत को कूलर व्यापारी रजत ने बताया कि इस बार बाजार में कूलर की मांग ना के बराबर है. जिस मई के सीजन में उनको कूलर बेचते समय खाना खाने का भी समय नहीं मिलता था. लेकिन इस बार वो खाली बैठे हुए हैं.

व्यापारी ने बताया कि उन्होंने जो कूलरों का स्टॉक दिसंबर और जनवरी में भर लिया था. वो वैसा ही अभी तक गोदाम में रखा हुआ है. उसमें से कुछ भी नहीं बिका है. वो अब कर्जे में और डूबते जा हैं. और जो उन्होंने 20 लाख रुपये के कूलर का स्टॉक रखा हुआ था. उसमें से अभी तक भी 1 लाख रुपये का माल भी नहीं बिका हैं.

ठप हुआ कारोबार

इसके साथ ही कूलर व्यापारी ने बताया कि अगर इस बार लाॅकडाउन नहीं होता तो वो अब तक कूलरों का दूसरा स्टॉक मंगा लेते, लेकिन इस बार गर्मियों के सीजन में कारोबार ना होने से उन पर आर्थिक फर्क पड़ा है.

नई दिल्ली/मुरादनगर: इन दिनों मई का महीना चल रहा है. गर्मी जमकर सितम बरपा रही है. इन दिनों में गर्मी से राहत देने वाले उपकरणों की काफी मांग होती है. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते कैसे हैं कूलर व्यापारियों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कूलर व्यापारी से खास बातचीत की.

लाॅकडाउन के चलते ठप हुआ कूलर का व्यापार

गोदाम में रखें हुए हैं कूलर

ईटीवी भारत को कूलर व्यापारी रजत ने बताया कि इस बार बाजार में कूलर की मांग ना के बराबर है. जिस मई के सीजन में उनको कूलर बेचते समय खाना खाने का भी समय नहीं मिलता था. लेकिन इस बार वो खाली बैठे हुए हैं.

व्यापारी ने बताया कि उन्होंने जो कूलरों का स्टॉक दिसंबर और जनवरी में भर लिया था. वो वैसा ही अभी तक गोदाम में रखा हुआ है. उसमें से कुछ भी नहीं बिका है. वो अब कर्जे में और डूबते जा हैं. और जो उन्होंने 20 लाख रुपये के कूलर का स्टॉक रखा हुआ था. उसमें से अभी तक भी 1 लाख रुपये का माल भी नहीं बिका हैं.

ठप हुआ कारोबार

इसके साथ ही कूलर व्यापारी ने बताया कि अगर इस बार लाॅकडाउन नहीं होता तो वो अब तक कूलरों का दूसरा स्टॉक मंगा लेते, लेकिन इस बार गर्मियों के सीजन में कारोबार ना होने से उन पर आर्थिक फर्क पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.