ETV Bharat / city

तीन महीने पहले बने नाले की हालत जर्जर, ठेकेदार अजय त्यागी ने करवाया था निर्माण

गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अजय त्यागी द्वारा किए गए अन्य निर्माण कार्य भी घटिया सामग्री से कराए गए हैं.

Contractor Ajay Tyagi did the construction work of the drain in Rawali Road of Muradnagar
तीन महीने पहले बने नाले की हालत झर्झर, ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा किया था निर्माण कार्य
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:00 PM IST

नई दिल्ली / गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट की छत गिरने से मलबे में दब कर करीब 25 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए थे. हादसे की वजह गलियारे में इस्तेमाल घटिया सामग्री बताई जा रही है. घटना के बाद श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी और 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अजय त्यागी द्वारा किए गए अन्य निर्माण कार्य भी घटिया सामग्री से कराए गए हैं. इसी की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के रावली रोड पहुंची.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा मुरादनगर के रावली रोड पर एक नाले का निर्माण किया गया है. इस नाला निर्माण को लेकर नगर विकास परिषद के अध्यक्ष और नामित सभासद महंत विजयपाल हितकारी का कहना है कि नाले के निर्माण कार्य में ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था. वहीं पुरानी ईंटो का नाले के निर्माण में प्रयोग किया गया है.


विजयपाल हितकारी ने बताया मार्च में निर्माण कार्य शुरू हुआ जो कि अक्टूबर में पूरा किया गया था. जिसके बाद तीन महीने में ही नाला जर्जर होना शुरू हो गया है. नाली के लिंटर के स्लैब में दरार पड़नी शुरू हो गई है. कई स्लैब टूटकर नाले में गिर चुके हैं. वहीं विजयपाल ने बताया कि नाले की अंदर की दीवारों के प्लास्टर तक नहीं किया गया है.

मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की तीन फर्में हैं. जो केवल मुरादनगर नगरपालिका ही नहीं बल्कि नगर निगम का गाजियाबाद में भी कार्य करती है. मुरादनगर हादसे के बाद नगर निगम द्वारा ठेकेदार के फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर भुगतान पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों अजय त्यागी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जांच कराने की बात भी कही जा रही है.

नई दिल्ली / गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट की छत गिरने से मलबे में दब कर करीब 25 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए थे. हादसे की वजह गलियारे में इस्तेमाल घटिया सामग्री बताई जा रही है. घटना के बाद श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी और 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अजय त्यागी द्वारा किए गए अन्य निर्माण कार्य भी घटिया सामग्री से कराए गए हैं. इसी की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के रावली रोड पहुंची.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा मुरादनगर के रावली रोड पर एक नाले का निर्माण किया गया है. इस नाला निर्माण को लेकर नगर विकास परिषद के अध्यक्ष और नामित सभासद महंत विजयपाल हितकारी का कहना है कि नाले के निर्माण कार्य में ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था. वहीं पुरानी ईंटो का नाले के निर्माण में प्रयोग किया गया है.


विजयपाल हितकारी ने बताया मार्च में निर्माण कार्य शुरू हुआ जो कि अक्टूबर में पूरा किया गया था. जिसके बाद तीन महीने में ही नाला जर्जर होना शुरू हो गया है. नाली के लिंटर के स्लैब में दरार पड़नी शुरू हो गई है. कई स्लैब टूटकर नाले में गिर चुके हैं. वहीं विजयपाल ने बताया कि नाले की अंदर की दीवारों के प्लास्टर तक नहीं किया गया है.

मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की तीन फर्में हैं. जो केवल मुरादनगर नगरपालिका ही नहीं बल्कि नगर निगम का गाजियाबाद में भी कार्य करती है. मुरादनगर हादसे के बाद नगर निगम द्वारा ठेकेदार के फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर भुगतान पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों अजय त्यागी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जांच कराने की बात भी कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.