नई दिल्ली / गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट की छत गिरने से मलबे में दब कर करीब 25 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए थे. हादसे की वजह गलियारे में इस्तेमाल घटिया सामग्री बताई जा रही है. घटना के बाद श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी और 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अजय त्यागी द्वारा किए गए अन्य निर्माण कार्य भी घटिया सामग्री से कराए गए हैं. इसी की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के रावली रोड पहुंची.
विजयपाल हितकारी ने बताया मार्च में निर्माण कार्य शुरू हुआ जो कि अक्टूबर में पूरा किया गया था. जिसके बाद तीन महीने में ही नाला जर्जर होना शुरू हो गया है. नाली के लिंटर के स्लैब में दरार पड़नी शुरू हो गई है. कई स्लैब टूटकर नाले में गिर चुके हैं. वहीं विजयपाल ने बताया कि नाले की अंदर की दीवारों के प्लास्टर तक नहीं किया गया है.
मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की तीन फर्में हैं. जो केवल मुरादनगर नगरपालिका ही नहीं बल्कि नगर निगम का गाजियाबाद में भी कार्य करती है. मुरादनगर हादसे के बाद नगर निगम द्वारा ठेकेदार के फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर भुगतान पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों अजय त्यागी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जांच कराने की बात भी कही जा रही है.