ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कृषि कानून के समर्थन में किसानों का बड़ा मंच तैयार, श्रद्धांजलि के साथ प्रशासन को चेतावनी

गाजियाबाद में किसानों का एक बड़ा तबका कृषि कानून के समर्थन में उतर आया है. जिसके चलते इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में किसान सभा करने वाले हैं.

construction of big stage for farmers in support of Agricultural law in  ghaziabad
गाजियाबाद: कृषि कानून के समर्थन में किसानों का बड़ा मंच तैयार, श्रद्धांजलि के साथ प्रशासन को चेतावनी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ किसान धरना दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का एक बड़ा तबका कृषि कानून के समर्थन में उतर आया है. इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में सभा करने वाले हैं. जहां पर मंच तैयार कर दिया गया है. हालांकि गाजियाबाद बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि ये सरकार की साजिश है और किसानों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि कानून के समर्थन में आए किसानों को बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने सरकार का एजेंट करार दिया है.

कृषि कानून के समर्थन में किसानों का मंच तैयार
शहीद किसानों को श्रद्धांजलि के साथ प्रशासन को चेतावनीवहीं आज गाजियाबाद बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसके अलावा किसानों और जिला प्रशासन के बीच आज मीटिंग भी हुई जिसमें किसानों ने मांग उठाई कि उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली बॉर्डर पर नहीं आने दिया जा रहे हैं. प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को दिया है. इसके बाद किसानों को रोका गया तो, नेशनल हाईवे को दूसरी तरफ से भी जाम कर देने की चेतावनी दी है. प्रशासन की बड़ी तैयारीइंदिरापुरम में होने वाली किसानों की सभा और उसके पास में ही गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों का आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की टकराव की स्थिति ना हो,इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ किसान धरना दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का एक बड़ा तबका कृषि कानून के समर्थन में उतर आया है. इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में सभा करने वाले हैं. जहां पर मंच तैयार कर दिया गया है. हालांकि गाजियाबाद बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि ये सरकार की साजिश है और किसानों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि कानून के समर्थन में आए किसानों को बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने सरकार का एजेंट करार दिया है.

कृषि कानून के समर्थन में किसानों का मंच तैयार
शहीद किसानों को श्रद्धांजलि के साथ प्रशासन को चेतावनीवहीं आज गाजियाबाद बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसके अलावा किसानों और जिला प्रशासन के बीच आज मीटिंग भी हुई जिसमें किसानों ने मांग उठाई कि उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली बॉर्डर पर नहीं आने दिया जा रहे हैं. प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को दिया है. इसके बाद किसानों को रोका गया तो, नेशनल हाईवे को दूसरी तरफ से भी जाम कर देने की चेतावनी दी है. प्रशासन की बड़ी तैयारीइंदिरापुरम में होने वाली किसानों की सभा और उसके पास में ही गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों का आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की टकराव की स्थिति ना हो,इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.