नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के बेटे ने निशानेबाजी में नाम रोशन किया है. इस बार उन्होंने नेशनल लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. मेरठ में तैनात यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल के बेटे राजकुमार गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. अब नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है.
'25 मीटर की शूटिंग प्रतियोगिता'
ये प्रतियोगिता गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें 25 मीटर शूटिंग की प्रतियोगिता में राजकुमार ने गोल्ड मेडल जीता.
'पिता यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल'
राजकुमार के पिता यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं. राजकुमार पहले भी इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में नाम रोशन कर चुके हैं. राजकुमार कहते हैं कि उनका बचपन से ही सपना है कि वह शूटिंग चैंपियन बनें और वे अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा उनके पिताजी हैं.
'परिवार ने दिया हमेशा साथ'
राजकुमार बताते हैं कि उनके परिवार ने उनका हमेशा साथ दिया है. जब भी उन्हें उदासी हुई, तो परिवार ने उनकी उदासी को खुशी में बदलने की कोशिश की. जिसे आज वह अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.
'संघर्षों से नहीं मानी हार'
राजकुमार के परिवार का कहना है कि राजकुमार ने कई संघर्षों के बावजूद हार नहीं मानी. बचपन से अपने दिल में लिए सपने को लेकर वह आगे बढ़ते चले गए. आज जब माता-पिता उनका नाम खबरों में देखते हैं, तो राजकुमार पर गर्व करते हैं.