नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्याग्रह किया गया. गाजियाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले युवाओं का भविष्य अंधकार में झोंकने का आरोप लगाया.
विजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना ना सिर्फ सेना को कमजोर करने का षडयंत्र है, बल्कि देश के युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की भी साजिश है. अग्निवीर योजना के तहत चार साल की सेवा देने के बाद युवाओं के भविष्य पर तलवार लटकी होगी. नौजवान को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है, इसलिए वे भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता, अग्निपथ का कर रहे थे विरोध
कांग्रेस नेता ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आज उनकी पार्टी देश की प्रत्येक विधानसभा में सत्याग्रह कर केंद्र सरकार से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करने की मांग कर रही है. सरकार को अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को भी लेकर कहा था कि यह कानून वापस नहीं होगा लेकिन अंत में सरकार को कानून वापस लेना पड़ा. केंद्र सरकार को अग्नीपथ स्कीम को भी वापस लेना पड़ेगा.