नई दिल्ली\गाजियाबाद: कांग्रेस ने साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाने तेज कर दी है. इसी की कड़ी में विधानसभा क्षेत्र के लिए संगठन से कार्यकर्ताओं का चयन हुआ है.
16 से 20 दिसंबर तक चलेगा शिविर
पार्टी हाईकमान ने जनपद गौतम बुद्ध नगर से 3 ऐसे लोगों का चयन किया हैं जिन्हें चुनावी रणनीति और संगठन कौशलता की तालीम दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक कांग्रेस का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.
160 कार्यकर्ताओं को मिलेगी ट्रेनिंग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले शिविर में पार्टी के कुशल रणनीतिकार, संगठन और चुनावी कौशलता के विशेषज्ञ प्रदेश में चयनित लगभग160 कर्मठ कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. गौतमबुद्ध नगर से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, प्रदेश सचिव अजीत दौला और आलोक सिंह के नाम इन कार्यकर्ताओं में शामिल हैं.
जनता के बीच बनाएंगे पैठ
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए में साफ किया कि कांग्रेस यूपी विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.साथ ही उन्होंने बताया कि किसी तरीके से जनता के बीच में पैठ बनाने और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने को लेकर विशेष सत्र का आयोजन होगा. जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरी है. वहीं सपा और बसपा कहीं नहीं दिखाई देती है.
पटरी पर लौट रही कांग्रेस
बता दे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी ने संभाली है. कुछ महीने पहले हाईकमान ने हर जनपद की तरह गौतमबुद्ध नगर में भी अपने पर्यवेक्षक और प्रभारी भेजकर सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची मांगी थी. गौतमबुद्ध नगर से ऐसे 8 लोगों का चयन किया गया था. जिनको दिल्ली में साक्षात्कार किया गया था. उनमें से 3 लोगों को जिले में जिम्मेदारी दी गई थी.