नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के घंटाघर पर किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाम लगाने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर लेट गए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने रोड पर लेटे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उठाया और उन्हें बस के भीतर डालकर हिरासत में ले लिया गया. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे.
घंटाघर काफी व्यस्त इलाका रहता है. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पर चक्का जाम करना चाहते थे।पास के रोड पर भी वह जाम लगाना चाहते थे. इसलिए वह रोड पर लेट गए थे. पुलिस ने स्थिति बेकाबू होने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग किया,और उन्हें बस में डाल दिया. करीब दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया. बस में से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी लगातार करते रहे.
ये भी पढ़े: दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता, प्रदर्शन जारी
आज है किसानों के आंदोलन का बड़ा दिन
किसानों ने पहले से ही आज के दिन आंदोलन की बड़ी चेतावनी दी थी. जगह-जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. और उनमें राजनीतिक दल भी अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं. किसानों ने गाजियाबाद में दो जगह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया, लेकिन उसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब उग्र रूप दिखाना चाहा,तो पुलिस ने उनकी एक नहीं चलने दी.