ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन शाह का मास्टरस्ट्रोक था, तो बिहार में प्रियंका का: प्रमोद कृष्णम - Pramod Krishnam

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का कहना है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के पीछे प्रियंका गांधी का मास्टर स्ट्रोक (Master Stroke of Priyanka Gandhi) था. उन्होंने और क्या कुछ कहा है पढ़िए इस रिपोर्ट में .

प्रमोद कृष्णम
प्रमोद कृष्णम
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन (power change in bihar) के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जो सत्ता परिवर्तन हुआ था, वह अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक था, लेकिन बिहार में सत्ता परिवर्तन करके प्रियंका गांधी ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा देखना चाहती है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी का प्रोग्राम है कि कांग्रेस को खत्म किया जाए और कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने वाले गांधीवादी विपक्ष के नेता और पार्टियों को भी खत्म किया जाए. लिहाजा कांग्रेस ने भी ठाना है कि देश से बीजेपी को भगाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूमिका हमेशा से दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर और जवान के हित में रहती है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी के झूठ से तंग आ गई है. इसलिए अब जो सरकार बनेगी वह बिहार की जनता के हक में होगी. मिल बैठकर सारी चीजें डिसाइड की जा रही है.

प्रमोद कृष्णम
उन्होंने महाराष्ट्र के मुद्दे पर कहा कि वहां जो तख्तापलट हुआ वह अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक कहा जाता है. बिहार में जो सत्ता परिवर्तन हुआ वह प्रियंका गांधी का मास्टर स्ट्रोक है. उन्होंने कहा कि जहां तक 2024 का सवाल है, तो अभी वह दूर है लेकिन कांग्रेस के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता देश की जनता यह चाहती है कि 2024 में प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन (power change in bihar) के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जो सत्ता परिवर्तन हुआ था, वह अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक था, लेकिन बिहार में सत्ता परिवर्तन करके प्रियंका गांधी ने मास्टर स्ट्रोक लगाया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा देखना चाहती है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी का प्रोग्राम है कि कांग्रेस को खत्म किया जाए और कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने वाले गांधीवादी विपक्ष के नेता और पार्टियों को भी खत्म किया जाए. लिहाजा कांग्रेस ने भी ठाना है कि देश से बीजेपी को भगाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूमिका हमेशा से दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर और जवान के हित में रहती है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी के झूठ से तंग आ गई है. इसलिए अब जो सरकार बनेगी वह बिहार की जनता के हक में होगी. मिल बैठकर सारी चीजें डिसाइड की जा रही है.

प्रमोद कृष्णम
उन्होंने महाराष्ट्र के मुद्दे पर कहा कि वहां जो तख्तापलट हुआ वह अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक कहा जाता है. बिहार में जो सत्ता परिवर्तन हुआ वह प्रियंका गांधी का मास्टर स्ट्रोक है. उन्होंने कहा कि जहां तक 2024 का सवाल है, तो अभी वह दूर है लेकिन कांग्रेस के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता देश की जनता यह चाहती है कि 2024 में प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.