ETV Bharat / city

दिल्ली जाने से पहले गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत - PM Modi

बता दें कि केंद्र में जो सरकार बन रही है, उसमें उत्तर प्रदेश का बेहद अहम योगदान है. बताया जा रहा है कि इसी बात का तोहफा देने के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी आलाकमान के साथ उनकी मीटिंग होगी और पीएम मोदी भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

CM योगी
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:03 PM IST

Updated : May 25, 2019, 11:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी को बंपर जीत मिली है. जिसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके चेहरे पर खासा उत्साह देखा गया.

कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर बीजेपी कार्यकर्ता फूल माला लिए खड़े थे. जैसे ही योगी आदित्यनाथ पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उन पर फूल बरसाने लगा.


बता दें कि केंद्र में जो सरकार बन रही है, उसमें उत्तर प्रदेश का बेहद अहम योगदान है. बताया जा रहा है कि इसी बात का तोहफा देने के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी आलाकमान के साथ उनकी मीटिंग होगी और पीएम मोदी भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

CM योगी का कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत

दिल्ली के लिए हुए रवाना
योगी आदित्यनाथ के आने की खबर के बाद गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी. कई किलोमीटर के दायरे में पुलिस तैनात थी. ड्रोन कैमरे और रोड पर सीसीटीवी भी लगाए गए थे.


योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर उतरे और यहां से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी को बंपर जीत मिली है. जिसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके चेहरे पर खासा उत्साह देखा गया.

कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर बीजेपी कार्यकर्ता फूल माला लिए खड़े थे. जैसे ही योगी आदित्यनाथ पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उन पर फूल बरसाने लगा.


बता दें कि केंद्र में जो सरकार बन रही है, उसमें उत्तर प्रदेश का बेहद अहम योगदान है. बताया जा रहा है कि इसी बात का तोहफा देने के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी आलाकमान के साथ उनकी मीटिंग होगी और पीएम मोदी भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

CM योगी का कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त स्वागत

दिल्ली के लिए हुए रवाना
योगी आदित्यनाथ के आने की खबर के बाद गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी. कई किलोमीटर के दायरे में पुलिस तैनात थी. ड्रोन कैमरे और रोड पर सीसीटीवी भी लगाए गए थे.


योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर उतरे और यहां से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.



---------- 
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बुलाया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के दौरान हुए लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बंपर प्रदर्शन किया है। और योगी आदित्यनाथ जब आज गाजियाबाद पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए, तो उनके चेहरे पर वह उत्साह भी देखा गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर उनका स्वागत किया।


गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर आज बीजेपी कार्यकर्ता फूल माला लिए खड़े थे। जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उन पर फूल बरसाने लगा। योगी आदित्यनाथ को दिल्ली से स्पेशल बुलावा आया है। केंद्र में जो सरकार बन रही है। उसमें उत्तर प्रदेश का बेहद अहम योगदान है। और इसी बात का तोहफा देने के लिए योगी को दिल्ली बुलाया गया है। बीजेपी आलाकमान के साथ उनकी मीटिंग होगी और मोदी से भी योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे।


गाजियाबाद में आज हिंडन एयरबेस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी। कई किलोमीटर के दायरे में पुलिस तैनात थी। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी भी रोड पर बढ़ाए गए थे। योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर उतरे और यहां से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बकायदा गाड़ी से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के स्वागत को स्वीकार किया।
Last Updated : May 25, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.