नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी को बंपर जीत मिली है. जिसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके चेहरे पर खासा उत्साह देखा गया.
कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर बीजेपी कार्यकर्ता फूल माला लिए खड़े थे. जैसे ही योगी आदित्यनाथ पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उन पर फूल बरसाने लगा.
बता दें कि केंद्र में जो सरकार बन रही है, उसमें उत्तर प्रदेश का बेहद अहम योगदान है. बताया जा रहा है कि इसी बात का तोहफा देने के लिए योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी आलाकमान के साथ उनकी मीटिंग होगी और पीएम मोदी भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली के लिए हुए रवाना
योगी आदित्यनाथ के आने की खबर के बाद गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी. कई किलोमीटर के दायरे में पुलिस तैनात थी. ड्रोन कैमरे और रोड पर सीसीटीवी भी लगाए गए थे.
योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर उतरे और यहां से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.