नई दिल्ली/गाजियाबाद: सीएम योगी आज दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले उनका हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर आया है. इसके बाद गाड़ी के माध्यम से हिंडन एलिवेटेड रोड होते हुए सीएम योगी दिल्ली रवाना हो गए हैं. जैसे ही यह सूचना बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली है, वैसे ही हिंडन एयरबेस के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया. फूल-माला और मिठाई लेकर बीजेपी कार्यकर्ता यहां पहुंच गए. वहीं सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किये गए.
बता दें सीएम योगी दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जिस पर सबकी नजर है. मंत्रिमंडल में कौन से चेहरे शामिल होंगे इसी बैठक में तय हो सकता है. इसीलिए कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि सीएम योगी के लिए यहां पर मिठाई लेकर और फूल-माला लेकर आए हैं. सीएम योगी ने हिंडन एयर बेस के बाहर निकलते ही अपनी गाड़ी में से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
हिंडन एयर बेस के बाहर एक क्रेन भी खड़ी हुई दिखाई दी, जिसको लोग बुलडोजर कहकर संबोधित कर रहे थे. यह क्रेन काफी चर्चा का विषय बन गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप