नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन जुलाई 2020 में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया था. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्तिखंड में बनाए गए ऐतिहासिक मानसरोवर यात्रा भवन का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित किया. मुख्यमंत्री द्वारा 2017 में मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया गया था.
कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित किया. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की आज बहुत ही खुशी की अनुभूति हो रही है. कैलाश मानसरोवर यात्रा भारत की आस्था का केंद्र है और प्रत्येक भारतवासी कैलाश मानसरोवर यात्रा करना चाहता है. 2017 में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के उपरांत कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास किया गया, जो आज बहुत कम समय में बनकर एक भव्य परियोजना तैयार हुई है, जिससे भारतवर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रियों, चार धाम की यात्रा तथा अन्य यात्राओं के यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी.
जमीन सहित 132 करोड़ पर की लागत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य पूर्ण होने पर कुछ लोगों को चिढ़ हो रही है, जो कार्य सदियों से नहीं हुए वह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें देश की खुशहाली अच्छी नहीं लगती उनकी नींद खराब हुई है. कैलाश मानसरोवर में जाने वाले यात्रियों को एक लाख रुपये की धनराशि सरकार के द्वारा बढ़ाकर की गई है और उनकी सुविधाओं के लिए ही यह भवन तैयार किया गया है. हमने सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए इस ऐतिहासिक भवन को तैयार किया है. जिसमें जमीन सहित 132 करोड़ पर की लागत आई है.
ये भी पढ़े:-गाजियाबाद: सीएम योगी के पहुंचने से पहले छाए नन्हें योगी 'तीजू'
280 तीर्थ यात्रियों को ठहराने की सुविधा
जानकारी के मुताबिक मई 2018 में मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जो कि जुलाई 2020 में पूर्ण कर लिया गया. मानसरोवर भवन के निर्माण कैलाश मानसरोवर, चारधाम और कावड़ तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है. मानसरोवर भवन में कुल 280 तीर्थ यात्रियों को ठहराने की सुविधा की गई है. भवन में दो बेड और चार बेड के कमरे बनाये गए हैं.
श्रद्धालुओं को खासा सहूलियत
9 हजार वर्गमीटर भूमी पर बने मानसरोवर भवन में करीब 180 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. तीर्थयात्री यहां निर्धारित शुल्क देकर ठहर सकेंगे. कैलाश मानसरोवर भवन का शुभारंभ के बाद अब कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले शिव भक्तों समेत अन्य धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा सहूलियत होगी.
मुख्यमंत्री के द्वारा गाजियाबाद के विकास को पंख लगाने के लिए 15 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए 15 कार्यों का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया गया. जिनकी कुल लागत 761 करोड़ 45 लाख रुपये है.