नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों स्कूली बच्चे नमस्ते और जय हिंद कह रहे हैं. वह किसी के हाथ नहीं मिला रहे हैं. इसकी वजह साफ है और वो वजह कोरोना वायरस का खतरा है. इसी बीच गाजियाबाद के स्कूल में कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए अलग से क्लास शुरू की गई है.
बच्चों ने कहा नमस्ते, जय हिंद
प्राइवेट स्कूल के बच्चों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि हर मिलने वाले से वह नमस्ते और जय हिंद कह रहे हैं. किसी से भी हाथ नहीं मिला रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते उनके टीचर्स और अभिभावकों ने उन्हें जागरूक किया हैं क्योंकि कोरोनावायरस के फैलने का खतरा हाथ मिलाने से भी हो सकता है. इसलिए यह सावधानियां बरत रहे हैं.
कोरोना वायरस की क्लास
गाजियाबाद के राजनगर स्थित स्कूल की टीचर ने बताया कि कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए अलग से क्लास शुरू की गई है. 5 से 10 मिनट की इस क्लास में बच्चों को कोरोना वायरस के खतरे से अवगत कराया जा रहा हैं और उससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. बच्चे भी ध्यान से इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं.
पोल्यूशन के बाद कोरोना का कहर
दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों काफी पोल्यूशन था. जिसकी वजह से बच्चों को मास्क लगाकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी. पोल्यूशन अभी कम भी नहीं हुआ कि कोरोना वायरस का खतरा पैदा हो गया. ऐसे में लगातार स्कूली बच्चों को मास्क लगाकर ही पहनना पड़ रहा हैं. इसके अलावा सैनिटाइजर से हर 20 मिनट में उन्हें हैंड वॉश करना पड़ रहा है.