नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां कोरोना वायरस से दुनिया में हाहाकार मचा है तो वहीं चीन की एक लड़की की शादी हिंदू रीति-रिवाज से गाजियाबाद के मुरादनगर में संपन्न हुई. चीनी दुल्हन भारत के श्रेयांश के साथ परिणय सूत्र में बंधी. श्रेयांश हापुड़ के रहने वाले हैं और मुरादनगर के फार्म हाउस में वैलेंटाइन डे पर यह शादी हुई है.
कोरोना के चलते वीजा मिलने में हुई दिक्कत
जानकारी के मुताबिक यह शादी लव कम अरेंज मैरिज है. कोरोना वायरस की वजह से शादी में भी देरी हुई. इलाके की ग्राम प्रधान का कहना है कि यह शादी कोरोना वायरस की वजह से 5 दिन देरी से हो पाई. लड़की न्यूयॉर्क में रह रही थी और उसे कोरोना वायरस की वजह से वीजा मिलने में परेशानी हो रही थी.
स्वास्थ्य विभाग की भी नजर
कोरोना वायरस के चलते इस शादी पर स्वास्थ्य विभाग की भी नजर थी. वायरस के खतरे के चलते शादी से पहले मेडिकल टीम ने वेन्यू का जायजा लिया था तो वहीं मेहमानों के लिए एमर्जेंसी मेडिकल सुविधाओं को भी प्राथमिकता पर रखा गया था.