ETV Bharat / city

गाजियाबादः बच्चों ने फूंका रावण और कोरोना का पुतला - गाजियाबाद रावण पुतले

गाजियाबाद में कोरोना की वजह से अधिकतर जगह रावण दहन नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज बच्चे मेले में नहीं जा पाए, इंदिरापुरम इलाके के बच्चों ने अखबार की रद्दी से कोरोना वायरस और रावण का पुतला बनाया और उसका दहन किया.

children effigy of ravana and corona in ghaziabad
गाजियाबाद रावण दहन
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना की वजह से गाजियाबाद में अधिकतर जगह रावण दहन नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज बच्चे मेले में नहीं जा पाए, लेकिन गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के बच्चों ने रावण दहन का काफी क्रिएटिव फॉर्मूला निकाला. बच्चों ने यूट्यूब के माध्यम से पुतला बनाना सीखा. इसके बाद, बच्चों ने अपने घर की छत पर ही अखबार, रद्दी, से कोरोना वायरस और रावण का पुतला बनाया और उसका दहन किया. बच्चों के अभिभावकों ने उनका हौसला बढ़ाया.

बच्चों ने फूंका रावण और कोरोना का पुतला

सकारात्मक बच्चों ने खोज निकाली मस्ती

बच्चों का कहना है कि बीते दिनों से लगातार घर पर ही हैं. मेला जाना तो दूर की बात, बाहर खेलने भी कम ही जाते हैं. ऐसे में मौज मस्ती तो कहीं खो गई है. लेकिन बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार किसी भी सूरत में मिस नहीं करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने मौज मस्ती का एक फॉर्मूला खोज निकाला. दिन भर रावण और कोरोना वायरस का पुतला बनाने में लगे रहे. शाम होते होते दोनों पुतले बनकर तैयार हो गए, जिसे दहन करके उन्होंने काफी एंजॉय किया. पुतलों में पिछले साल के रखे हुए पटाखों का बच्चों ने इस्तेमाल किया.

कोरोना वायरस से देश को निजात

कोरोना वायरस का पुतला फूंकने के साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस बात की कामना की है कि कोरोना वायरस से जल्द देश और दुनिया को मुक्ति मिले. ताकि फिर से बच्चे स्कूल जा पाए और आने वाले वक्त में बीते सालों की तरह मेले भी इंजॉय कर पाए.

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना की वजह से गाजियाबाद में अधिकतर जगह रावण दहन नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज बच्चे मेले में नहीं जा पाए, लेकिन गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के बच्चों ने रावण दहन का काफी क्रिएटिव फॉर्मूला निकाला. बच्चों ने यूट्यूब के माध्यम से पुतला बनाना सीखा. इसके बाद, बच्चों ने अपने घर की छत पर ही अखबार, रद्दी, से कोरोना वायरस और रावण का पुतला बनाया और उसका दहन किया. बच्चों के अभिभावकों ने उनका हौसला बढ़ाया.

बच्चों ने फूंका रावण और कोरोना का पुतला

सकारात्मक बच्चों ने खोज निकाली मस्ती

बच्चों का कहना है कि बीते दिनों से लगातार घर पर ही हैं. मेला जाना तो दूर की बात, बाहर खेलने भी कम ही जाते हैं. ऐसे में मौज मस्ती तो कहीं खो गई है. लेकिन बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार किसी भी सूरत में मिस नहीं करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने मौज मस्ती का एक फॉर्मूला खोज निकाला. दिन भर रावण और कोरोना वायरस का पुतला बनाने में लगे रहे. शाम होते होते दोनों पुतले बनकर तैयार हो गए, जिसे दहन करके उन्होंने काफी एंजॉय किया. पुतलों में पिछले साल के रखे हुए पटाखों का बच्चों ने इस्तेमाल किया.

कोरोना वायरस से देश को निजात

कोरोना वायरस का पुतला फूंकने के साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस बात की कामना की है कि कोरोना वायरस से जल्द देश और दुनिया को मुक्ति मिले. ताकि फिर से बच्चे स्कूल जा पाए और आने वाले वक्त में बीते सालों की तरह मेले भी इंजॉय कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.