नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना की वजह से गाजियाबाद में अधिकतर जगह रावण दहन नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज बच्चे मेले में नहीं जा पाए, लेकिन गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के बच्चों ने रावण दहन का काफी क्रिएटिव फॉर्मूला निकाला. बच्चों ने यूट्यूब के माध्यम से पुतला बनाना सीखा. इसके बाद, बच्चों ने अपने घर की छत पर ही अखबार, रद्दी, से कोरोना वायरस और रावण का पुतला बनाया और उसका दहन किया. बच्चों के अभिभावकों ने उनका हौसला बढ़ाया.
सकारात्मक बच्चों ने खोज निकाली मस्ती
बच्चों का कहना है कि बीते दिनों से लगातार घर पर ही हैं. मेला जाना तो दूर की बात, बाहर खेलने भी कम ही जाते हैं. ऐसे में मौज मस्ती तो कहीं खो गई है. लेकिन बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार किसी भी सूरत में मिस नहीं करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने मौज मस्ती का एक फॉर्मूला खोज निकाला. दिन भर रावण और कोरोना वायरस का पुतला बनाने में लगे रहे. शाम होते होते दोनों पुतले बनकर तैयार हो गए, जिसे दहन करके उन्होंने काफी एंजॉय किया. पुतलों में पिछले साल के रखे हुए पटाखों का बच्चों ने इस्तेमाल किया.
कोरोना वायरस से देश को निजात
कोरोना वायरस का पुतला फूंकने के साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस बात की कामना की है कि कोरोना वायरस से जल्द देश और दुनिया को मुक्ति मिले. ताकि फिर से बच्चे स्कूल जा पाए और आने वाले वक्त में बीते सालों की तरह मेले भी इंजॉय कर पाए.