नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने और समय से उपचार करने के लिए गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल (Ram Saran Garg Indo German Hospital) को चाइल्ड डेडिकेटिड अस्पताल (Child Dedicated Hospital) बनाने की अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
गुरुवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मेडिकल टीम के साथ अस्पताल परिसर में अस्पताल को चिल्ड्रेन डेडिकेटेड बनाने के लिए बैठक की. बैठक में सीएमओ, ACM खलिद अंजुम, ACMO डॉ. मुंशी लाल, अस्पताल के मुख्य संगरक्षक राकेश गर्ग, अस्पताल की सीईओ ज्योति और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
जिले का पहला चाइल्ड डेडिकेटिड अस्पताल
जिला प्रशासन के मुताबिक राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल (Ram Saran Garg Indo German Hospital) गाजियाबाद का पहला चाइल्ड डेडिकेटिड अस्पताल (Child Dedicated Hospital) बनने जा रहा है. अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए 60 बेड्स, 01-वेंटिलेटर और आईसीयू वार्ड (ICU Ward) जैसी सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जल्द ही यहां आक्सीज़न प्लांट (oxygen plant) भी बनाया जायेगा. यह बच्चों के लिए समर्पित (Child Dedicated Hospital) जिले का पहला अस्पताल होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अस्पताल का अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा 100 बेड का कोविड अस्पताल
मेडिकल टीम का गठन
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए सभी आवश्यक तैयारियों समय से सुनिश्चित कराने, अस्पताल में Pediatrician Doctor, एनेस्थीसिया के डॉक्टर उपलब्ध कराने, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात करने और अस्पताल में मुख्य रूप से बच्चों में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने समेत कई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया है.
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद: कोविड अस्पताल में जलभराव, मरीज के परिजन परेशान
मेडिकल टीम में ये अधिकारी हैं शामिल
मेडिकल टीम में मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. मुंशीलाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल, संतोष अस्पताल की Pediatric Head डॉ. अल्का अग्रवाल, राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल (Ram Saran Garg Indo German Hospital) के मुख्य संरक्षक राकेश गर्ग, अस्पताल की सीईओ डॉ. ज्योति को रखा गया है. वहीं प्रशासनिक समन्वयक खालिद अंजुम अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) को बनाया गया है. समिति के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी स्वयं है.