नई दिल्ली/गाजियाबाद: हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के स्वागत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कावड़ियों के ऊपर हेलीकॅाप्टर से पुष्प वर्षा कर सकते हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ 29 जुलाई को दोपहर एनएच 58 पर कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॅाप्टर से पुष्प वर्षा कर सकते हैं.
कावंड़ यात्रा को भव्य बनाने का था निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कांवड़ यात्रा भव्य होना चाहिए. कावंड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की रुकावट, बाधा या फिर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसी कड़ी में अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जुलाई को एनएच 58 के ऊपर से गुजरने वाले कांवड़ियों के ऊपर फूल बरसाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी मेरठ जोन के एडीजी, मुजफ्फरनगर के एसएसपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई है.
योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा के संबंध में जब महानगर भाजपा अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक ऐसे किसी कार्यक्रम की सूचना नहीं मिली है. लेकिन संभावना है कि कांवड़ यात्रा के महत्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर सकते हैं.