नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप अपने घर का सामान शिफ्ट कर रहे हैं, तो साेशल साइट पर ठगी की दुकान चलाने वालाें से सावधान रहने की जरूरत है. गाजियाबाद से हैदराबाद सामान शिफ्ट करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. गाजियाबाद के नगर कोतवाली की शशि गुप्ता नामक एक महिला ने साइबर सेल से शिकायत की, कि उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से गुड्स सर्विस पैकर्स मूवर्स के नाम से सर्च किया था.
वहां से उन्हें एक नंबर मिला. उस नंबर पर संपर्क कर गाजियाबाद से हैदराबाद सामान शिफ्ट करने काे कहा. पैकर्स मूवर्स वालाें ने 97 हजार अमाउंट मांगी. इस अमाउंट को उन्होंने संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया. ना तो सामान शिफ्ट हो पाया और ना ही रुपए वापस मिले. पुलिस ने मामले की जांच की ताे कुलदीप नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वह 10वीं पास है. हरियाणा का रहनेवाला है.
इसे भी पढ़ेंः फर्जी वीजा पर विदेश भेजने वाले गैंग का खुलासा, एजेंट पति-पत्नी गिरफ्तार
उसने यह पूरा नेटवर्क तैयार किया था. उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने पैकर्स एंड मूवर्स के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर अपने नंबर डाले हुए हैं. जो लोग कांटेक्ट करते हैं उनसे रुपए ट्रांसफर करा लेते हैं. पूरा गैंग हरियाणा से ही चल रहा है. पुलिस ने हरियाणा पुलिस को मामले की जानकारी दी. कुलदीप के दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप