नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. ये घटना कवि नगर थाना क्षेत्र की है. अवंतिका इलाके में एक महिला अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठकर कुछ काम कर रही थी, लेकिन बदमाश आए और पलक झपकते ही महिला से चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए. महिला ने बदमाशों के पीछे भागने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रही.
बाइक से आए थे स्नैचर
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक बाइक पर आते हैं और उनमें से एक जाकर कार में बैठी हुई महिला से छीना झपटी करने लगता है. महिला की चेन छीनते ही जैसे ही बदमाश भागने की कोशिश करता है. चेन नीचे गिर जाती है. इसके बाद बदमाश चेन उठाता है और भागने लगता है. बदमाश का साथी जो बाइक पर था वह भी आगे को निकल गया. महिला बदमाश के पीछे भागने की कोशिश करती है, लेकिन बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
लगातार होती है चेन स्नैचिंग की घटनाएं
गाजियाबाद में लगातार चेन स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल यह है कि बदमाशों की पहचान के बावजूद क्या पुलिस इन्हें पकड़ पाएगी.
आपको बता दें, कल भी शालीमार गार्डन इलाके में एक मीडिया कर्मी से बदमाशों ने सवा लाख रुपए कीमत की चेन छीन ली थी. इस तरह की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. वायरल वीडियो 19 तारीख की सुबह का है जिस पर पुलिस ने रविवार को शिकायत दर्ज कर ली है.