नई दिल्ली/गाजियाबाद: मामला गाजियाबाद के अहिंसा खंड 2 इलाके का है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के इस इलाके में काफी पॉश सोसाइटीज हैं. इसलिए यह इलाका स्नैचर्स के निशाने पर आ गया है. वारदात 16 मार्च की दोपहर की है. आशियाना सोसायटी (Chain snatched from woman outside Ashiana Society of Ghaziabad) के बाहर एक महिला रिक्शे से पहुंची थी.
वह सोसाइटी के भीतर जाने से पहले रिक्शावाले का भुगतान कर रही थी, लेकिन इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और सोने की चेन छीनकर (chain snatching in indirapuram) फरार हो गए. महिला और पास में खड़ा रिक्शावाला बदमाशों के पीछे भागा तो बदमाशों ने रिक्शे वाले के सिर पर घूंसा मारा और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः युवती से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
सीसीटीवी में बदमाशों (ghaziabad chain snatching incident in cctv) को सोने की चेन छीनते हुए देखा जा सकता है. एक हफ्ते में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में यह दूसरी वारदात सामने आई है. दाे दिन पहले पुलिस ने एक चेन लूटने वाले का एनकाउंटर किया था, और उसे पकड़ लिया था. पुलिस ने दावा किया था कि इसके बाद चेन स्नेचिंग की वारदातें रुक जाएंगी, लेकिन इसके बावजूद स्नैचिंग की वारदात हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप