ETV Bharat / city

NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद, RED जोन में संजय नगर का AQI - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर बढ़ने लगा है. इसके चलते जनपद की वायु गुणवत्ता आज खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.

Central Pollution Control Board report shows Ghaziabad as most polluted city in NCR
NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में भी प्रदूषण का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कवायदे तो कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है. बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260 रहा, जो 'ख़राब श्रेणी में आता है.

NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद
गाजियाबाद के संजय इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का AQI जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. संजय नगर का AQI 303 दर्ज किया गया है.. एक नज़र ग़ाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इलाकाAQI
इंदिरापुरम250
वसुंधरा233
संजय नगर303
लोनी255


CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.

ये भी पढ़ें: आप कार्यकर्ताओं ने चलाई "युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध" मुहिम, लोगों को किया जागरूक



एक नज़र एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्रAQI
गुरुग्राम180
नोएडा ग्रेटर196
नोएडा210
दिल्ली187
गाजियाबाद260


AQI जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में भी प्रदूषण का कहर बढ़ना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कवायदे तो कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है. बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260 रहा, जो 'ख़राब श्रेणी में आता है.

NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाज़ियाबाद
गाजियाबाद के संजय इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का AQI जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. संजय नगर का AQI 303 दर्ज किया गया है.. एक नज़र ग़ाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इलाकाAQI
इंदिरापुरम250
वसुंधरा233
संजय नगर303
लोनी255


CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.

ये भी पढ़ें: आप कार्यकर्ताओं ने चलाई "युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध" मुहिम, लोगों को किया जागरूक



एक नज़र एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्रAQI
गुरुग्राम180
नोएडा ग्रेटर196
नोएडा210
दिल्ली187
गाजियाबाद260


AQI जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.