नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : दो साल के बाद कल ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाजारों में बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ तैयारियां चल रही हैं. ईद की मिठास में सेवइयों की बात नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता. गाज़ियाबाद में तरह-तरह की सेवइयों से दुकानें सज चुकी हैं. सेवइयों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी हुई है.
ईद के त्योहार के लिए गाजियाबाद में बाजार गुलजार है. रोजेदार अब ईद के त्योहार पर बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी कर रहे है. करे भी क्यों नहीं, इस बार दो साल बाद उन्हें ईद का त्योहार मनाने का मौका जो मिला है.
दो साल तक कोरोना ने हर त्योहार पर ब्रेक लगा दिए था. इस बार लोगों को खुलकर त्योहार मनाने का मौका मिल रहा है. लोगो का कहना है कि इस बार ईद पर सभी लोगों से मिलेंगे. जिनसे लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई हैं. लोगों ने बताया सुख शांति अमन की दुआ के साथ इस बार ईद का पर्व मनाया जाएगा. सभी को भाईचारे का पैगाम दिया जाएगा.
लेकिन दो सालों से कोरोना के कारण सारा व्यापार चौपट हो गया था. इस बार पहले की तरह दुकान पर तरह-तरह की सेवेइयों की बिक्री हो रही है. व्यापारियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.