ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महिंद्रा एंक्लेव में दो पक्षों में गोलीबारी, CCTV आया सामने - गाजियाबाद पुलिस

जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के चलते कवि नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों की फायरिंग के बाद का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें फायरिंग करने वालो को स्कूटी से भागते देखा जा रहा है. फायरिंग के दौरान एक घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए, तो एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

CCTV has come out after firing two sides in Kavi Nagar police station in gaziabad
कवि नगर थाना
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 14, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में मंगलवार देर रात हुई दो पक्षों की फायरिंग के बाद का सीसीटीवी सामने आया है.

महिंद्रा एंक्लेव में दो पक्षों में गोलीबारी

जिसमें आरोपियों को स्कूटी पर भागते हुए देखा जा सकता है. घटना में कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. फायरिंग के दौरान एक घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए, तो एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.


फरार हुए बदमाश

महिंद्रा एंक्लेव एक बड़ा रिहायशी इलाका है. जहां पर आम दिनों में रात के समय भी चहल-पहल देखी जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया.

बताया जा रहा है कि पहले एक पक्ष ने गोली चलाई और फिर दूसरे पक्ष ने गोली चलाई. दीवारों के पीछे छुपकर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. इसके बाद एक पक्ष स्कूटी से सवार होकर फरार हो गया, तो वही दूसरा पक्ष पैदल फरार हुआ बताया जा रहा है.


पुलिस ने किया मामला दर्ज

लॉकडाउन के दौरान हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि कवि नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश का दावा कर रही है. वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं है. लेकिन जिस घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हुए हैं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. उस परिवार के लोग दहशत में हैं. फिलहाल आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में मंगलवार देर रात हुई दो पक्षों की फायरिंग के बाद का सीसीटीवी सामने आया है.

महिंद्रा एंक्लेव में दो पक्षों में गोलीबारी

जिसमें आरोपियों को स्कूटी पर भागते हुए देखा जा सकता है. घटना में कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. फायरिंग के दौरान एक घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए, तो एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.


फरार हुए बदमाश

महिंद्रा एंक्लेव एक बड़ा रिहायशी इलाका है. जहां पर आम दिनों में रात के समय भी चहल-पहल देखी जाती थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया.

बताया जा रहा है कि पहले एक पक्ष ने गोली चलाई और फिर दूसरे पक्ष ने गोली चलाई. दीवारों के पीछे छुपकर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. इसके बाद एक पक्ष स्कूटी से सवार होकर फरार हो गया, तो वही दूसरा पक्ष पैदल फरार हुआ बताया जा रहा है.


पुलिस ने किया मामला दर्ज

लॉकडाउन के दौरान हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि कवि नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश का दावा कर रही है. वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं है. लेकिन जिस घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हुए हैं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. उस परिवार के लोग दहशत में हैं. फिलहाल आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.

Last Updated : May 14, 2020, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.