नई दिल्ली/गाजियाबाद: पिछले करीब ढाई महीने से संदिग्ध हालत में लापता हुए गाजियाबाद के बिल्डर विक्रम त्यागी मामले में पहली बार अपहरण का एंगल पुख्ता रूप से सामने आ रहा है. दरअसल मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. ये सीसीटीवी फुटेज मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके के पास की है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जो एक पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन्हीं दो संदिग्धों का हाथ विक्रम त्यागी अपहरण कांड में हो सकता है.
परिवार को भी दी गई जानकारी
विक्रम त्यागी के परिवार वालों का कहना है कि इन दोनों संदिग्धों के बारे में उन्हें भी बताया गया है. माना जा रहा है कि विक्रम की गाड़ी को ठिकाने लगाने के बाद ये दोनों इस इलाके से भागे होंगे और ये सीसीटीवी उसी वक्त का है. हालांकि, परिवार ने फिर से सवाल उठाया है कि गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ पुलिस समेत इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ के हाथ करीब ढाई महीने बाद भी क्यों खाली हैं. क्या अपहरणकर्ताओं ने विक्रम त्यागी को कहीं छुपा रखा है? इस सवाल का जवाब तभी मिलेगा जब विक्रम तक पुलिस पहुंच पाएगी.
जगह-जगह काट रहे चक्कर
पिछले ढाई महीने से विक्रम का परिवार लगातार जगह-जगह चक्कर काट रहा है. स्थानीय स्तर के अधिकारियों से लेकर उच्चस्तर तक गुहार लगा रहे हैं लेकिन परिवार की आस पर कोई खरा नही उतरा.