नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में नगरपालिका की लापरवाही से रिवर्टेंट के 16 फीट गहरे गड्ढे में एक मवेशी गिर गया. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाल गया. बता दें कि पहले भी इस गहरे गड्ढे में लोग गिर चुके हैं.
खुद वार्ड नंबर 14 के पार्षद नितिन कुमार ने इस बात को माना कि नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह सब हो रहा है. इस बाबत कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है.
गहरे गड्ढे में गिरा जानवर
मोदीनगर की फफराना बस्ती कॉलोनी में रविवार सुबह 3:00 बजे सीवर टैंक के गड्ढे में एक मवेशी गिर गया. इस वजह से लोगों में हड़कंप मच गया. वहां के लोगों ने फौरन इस घटना की खबर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद लोगों की मदद से उस मवेशी को क्रेन से निकाला गया.
गड्ढे में गिरने की ये दूसरी घटना
बता दें कि यह सीवर टैंक का गड्ढा किसी की बेवजह मौत का कारण भी बन सकता है. पहले भी कई लोग इस टाइप के गड्ढे में गिर चुके हैं. बताया जा रहा है यह दूसरी घटना है.
'जिम्मेदारी के साथ काम नहीं हो रहा'
इस गड्ढे में एक महीने से काम चल रहा है. खुद यहां के वार्ड नंबर 14 के पार्षद ने बताया कि यहां का कोई भी प्रतिनिधि सदस्य अपने काम को जिम्मेदारी के साथ नहीं कर रहा है.