ETV Bharat / city

गाजियाबाद : आपत्तिजनक भाषण देने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज - आपत्तिजनक भाषण मामले में मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विशेष समुदाय के खिलाफ उन्होंने यह भाषण कुछ लोगों के बीच दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

आपत्तिजनक भाषण हिंदू युवा वाहिनी मुकदमा
आपत्तिजनक भाषण हिंदू युवा वाहिनी मुकदमा
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विशेष समुदाय के खिलाफ उन्होंने यह भाषण कुछ लोगों के बीच दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में लाउडस्पीकर उतारने की बात कह रहे हैं. एक समुदाय के लिए उन्होंने यह बात कही है. वीडियो भाजपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है. जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी अपना आपा खो गए और उन्होंने आपत्तिजनक भाषण दे डाला. उनके इस कहने पर उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 'भागीरथ' बनी हिंदू युवा वाहिनी, शिवभक्तों तक पहुंचाई गंगा

जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ होनी चाहिए. इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. यूपी में हाल ही में चुनावी नतीजे आया जिसके बाद इस तरह के वीडियो माहौल बिगाड़ने का काम कर सकती है. इसलिए मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी होनी चाहिए. हालांकि पुलिस अभी आगे की जांच की बात चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विशेष समुदाय के खिलाफ उन्होंने यह भाषण कुछ लोगों के बीच दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में लाउडस्पीकर उतारने की बात कह रहे हैं. एक समुदाय के लिए उन्होंने यह बात कही है. वीडियो भाजपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है. जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी अपना आपा खो गए और उन्होंने आपत्तिजनक भाषण दे डाला. उनके इस कहने पर उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 'भागीरथ' बनी हिंदू युवा वाहिनी, शिवभक्तों तक पहुंचाई गंगा

जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ होनी चाहिए. इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. यूपी में हाल ही में चुनावी नतीजे आया जिसके बाद इस तरह के वीडियो माहौल बिगाड़ने का काम कर सकती है. इसलिए मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी होनी चाहिए. हालांकि पुलिस अभी आगे की जांच की बात चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 12, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.