नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना लोनी कोतवाली क्षेत्र के 30 फुटा रोड की है, जहां सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से फैली और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में लगी आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगीं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ.