नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक गाड़ी अनियंत्रित होकर मुरादनगर गंग नहर में जा गिरी. गाड़ी में चार युवक और दो युवतियां सवार थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग देहरादून से दिल्ली घूमने के लिए आ रहे थे.
2 छात्र तैरकर आए बाहर
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार 2 छात्र गंग नहर से तैरकर बाहर आए, लेकिन दो छात्राएं और दो अन्य छात्र अब भी लापता है.
एनडीआरएफ मौके पर पहुंची
एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं मिले हैं. उनके परिवार वालों को भी सूचना दी गई है.