नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को एक गाड़ी ने कुचल दिया. वीडियो में साफ तौर पर इस पूरी घटना को देखा जा सकता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह घटना 30 मार्च की है.
कोतवाली इलाके में बुजुर्ग अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आती एक कर नजर आई. कार चालक कार से बुजुर्ग को रौंदते हुए फरार हो गया. बुजुर्ग वहीं तड़पता रहा. आनन-फानन में घर वालों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
कार से बुजुर्ग को रौंदने का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार चालक ने जान-बूझकर बुजुर्ग को कार से रौंदा और फरार हो गया. फिलहाल इलाके में इस वारदात से सनसनी मची हुई है. पुलिस मामले में तफ्तीश में जुटी हुई है.
![car driver escaped after trampling elderly in Ghaziabad police in search of accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-cctv-vis-dlc10020mp4_31032022133746_3103f_1648714066_1037.jpg)
बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुछ युवक सवार थे. पुलिस का कहना है कि जिस तरह की शिकायत आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस बीच वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : सड़क पार कर रहे युवक को SUV ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह बीते दिन एक SUV ने दिल्ली के जनपथ इलाके में फुटपाथ पर चढ़कर एक युवक को रौंद दिया था. ग़ाज़ियाबाद की घटना बहुत हृदय विदारक है. जिसको लेकर इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है. फिलहाल आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वास दे रही है.