नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो रोड पर चलती हुई लड़की से फोन नंबर मांगते हैं. और विरोध करने पर लड़की समेत पूरे परिवार से मारपीट करते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि वो कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी. उसी दौरान दबंगों ने उसका रास्ता रोका. आरोपी लड़के पीड़िता का मोबाइल नंबर मांग रहे थे.
'विरोध करने पर परिवार से की मारपीट'
लेकिन पीड़िता ने नंबर देने से मना कर दिया. इसके बाद दबंगों ने पहले लड़की से बदसलूकी की और फिर विरोध जाहिर करने पर लड़की के परिवार से भी मारपीट की. इस मारपीट में परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन पर मारपीट और शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध
गाजियाबाद में इन दिनों हर तरह का अपराध बढ़ रहा है. मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाथरस कांड के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं कस रही है. इस घटना को भी पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला बताया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को मारपीट और शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया है.
पुलिस कह रही है कि मारपीट और शांति भंग करने का मामला है. जबकि पीड़िता थाने के बाहर खड़ी होकर कह रही है कि उसके साथ बदसलूकी भी हुई है. सवाल यह है कि कौन सही कह रहा है और कौन गलत कह रहा है. ये मामले की जांच में पता चलेगा. लेकिन वारदात के बाद पूरा परिवार काफी दहशत में है.