नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच नोकझोंक और हाथापाई का वीडियो (Bullet Rani scuffles with female police) सामने आया है, जिसके बाद शिवांगी डबास को हिरासत में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक शिवांगी डबास के खिलाफ पुलिसकर्मी से बदसलूकी का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर शिवांगी डबास के लाखों फॉलोवर्स हैं और इससे पहले भी ट्रैफिक नियम तोड़कर सोशल मीडिया वीडियो बनाने को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं.
दरअसल, रविवार रात शिवांगी डबास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उनके और महिला पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई हुई. बताया गया कि शिवांगी और उनकी एक सहेली गलत साइड से कार में जा रही थी और वीडियो भी बना रही थी. इस दौरान उनकी गाड़ी ड्यूटी से लौट रही महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो गई जिसपर पुलिसकर्मी ने ऐतराज जताया तो शिवांगी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया तो शिवांगी ने वीडियो बनाना शुरु कर दिया जिस पर पुलिसकर्मी ने एतराज जताया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी वहां आए और शिवांगी को हिरासत में ले लिया. कहा जा रहा है कि शिवांगी पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा सकती है. वहीं शिवांगी का कहना था कि पुलिसकर्मी ने उनके मोबाइल पर हाथ मारा जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया. मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान आना बाकी है.
वीडियो चलने के बाद शिवांगी का भी बयान सामने आया है. उन्हें जब पुलिस मेडिकल के लिए लेकर गई उस समय उन्होंने बयान दिया. उनका कहना है कि पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी नहीं की थी. हालांकि, उन्होंने इस बात को माना है कि वह रॉन्ग साइड आ रही थी. कहा कि महिला पुलिसकर्मी भी रॉन्ग साइड आ रही थी. मैं पुलिसकर्मी से माफी मांगने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: 'बुलेट रानी' पर चढ़ी थी खतरों के खिलाड़ी बनने का सनक, पुलिस ने लगाई जमकर क्लास...