नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर शिकंजा कसने के मकसद से एनजीटी के आदेश पर सख्त कार्रवाई की गई है. उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी एरिया में गड्ढा कृष्णा विहार में अवैध रूप से चलाई जा रही आठ फैक्ट्रियों को ध्वस्त कराया है.
इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत विभाग, ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर पालिका परिषद लोनी और राजस्व विभाग के अफसर शामिल रहे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर अवैध फैक्ट्रियों पर बुलडोजर चलाया गया.
अधिकारियों के मुताबिक लोनी एरिया में प्रदूषण फैलाने वाली कई अवैध फैक्ट्रियां संचालित हैं. इन केमिकल भट्टियों में तांबा व एल्यूमिनियम निकाला जाता है. इस इलाके में रंगाई की तमाम अवैध इकाइयां भी चल रही हैं. जिनकी वजह से लोनी क्षेत्र में प्रदूषण अधिक रहता है.
लगातार प्रदूषण फैला रही इकाइयों की मिल रही शिकायतों को लेकर NGT ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली तमाम इकाइयों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
- इसे भी पढ़ें : यमुना की सफाई पर पानी की तरह बहा पैसा, नतीजा ढाक के तीन पात
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे उप जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा. अगर अवैध फैक्ट्री संचालित होती पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.